सुविधा कहो या तकनीक जितनी मिले इंसान के लिए मानो कम ही है खासकर भारत जैसे देश मे इसकी काफी ज़रूरत एवम गुंजाइश भी है, जिसे मुहैया कराने का दावा समय समय पर अलग अलग सरकार करती रहती हैं। मगर हर चीज़ के दो पहलू भी होते हैं एक अच्छा तो एक बुरा यानी फायदे व उसके नुकसान।
इस तथ्य को साबित करता हुआ एक ऐसा ही किस्सा बीती रात सामने आया जब मुंबई से राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर अहमदाबाद जा रहे जिग्नेश पटेल नामक युवक अहमदाबाद की बजाय दिल्ली जा पहुंचे। दरअसल भारतीय रेल में गत वर्षों में काफी सुधार हुए हैं खासकर पीयूष गोयल जी के आने के बाद जिनमे ट्रैन में मिल रहा फ्री wifi भी खासा मशहूर है जिस से मुसाफिरों का सफर आरामदायक व मनोरंजन से भरपूर भी हो जाता है।
मगर जिग्नेश पटेल मुंबई के बोरीवली से जो ट्रैन में बैठे और फ़ोन में चार्जर लगाकर जो यूट्यूब चलाया है उसने न पलक जपकायी, न शौच गए, न पानी पिया साउथ की एक्शन फिल्में देखने के शौकीन जिग्नेश को अहमदाबाद उतरना था जो महज़ मुंबई से 4 घंटे की दूरी पर है मगर 3 घंटे की एक फ़िल्म के बाद जिग्नेश की उत्सुकता और बढ़ गयी और उनकी सीक्वल भी देखना शुरू हो गए इसी तरह उन्होंने 5 फिल्मे एक के बाद एक देख डाली।
आखिरी फ़िल्म का अभी आखिरी सीन चल ही रहा था कि खाली हो चुकी ट्रैन में पुलिस वाले गश्त लगाने चढ़े और फ़ोन में खोए हुए जिग्नेश को देखा व डंडा बजाकर उसे होश में लाये फिर टिकट निरक्षक के पास पेश किया और भारी जुर्माने की रसीद फाड़ी। जिग्नेश ने आखिर अपना फ़ोन बेचकर जुर्माना भरना पडा और पुलिस से 1000 रुपये उधार ले कर वापस अहमदाबाद जाना पड़ा।