बड़ी खबर आ रही है लक्षद्वीप से जहाँ आज पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ़्तार किया है जो लोगों को मॉलदीव्स बोल कर लक्षद्वीप घुमाता था।
गिरफ़्तारी के बाद ट्रैवल एजेंट ने पुलिस को बताया कि वो ये काम पिछले आठ साल से कर रहा है और आज तक उसके किसी भी क्लाइंट को शक नहीं हुआ, यहाँ तक कि सोशल मीडिया में फ़ोटो डालने के बाद भी किसी को पता नहीं चला।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “ट्रैवल एजेंट ने बताया कि लोगों को बाहर जाने का शौक़ है ताकि वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की जला सकें, उन्हें पता भी नहीं होता कि हमारे ही देश में इतनी सुंदर-सुंदर जगह हैं, इसलिए इनका चूतिया काटना आसान होता है”।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “लोगों को मॉलदीव्स बोल कर लक्षद्वीप घूमने के बाद एजेंट करोड़ों बचा चुका है, और एक आइलैंड में अपना ख़ुद का रिसोर्ट भी बनवा चुका है”।
फ़िलहाल, ट्रैवल एजेंट जेल में पुलिस वालों को यूरोप की स्कीम बेच रहा है जिसके नाम पर वो मुंबई हीरानंदानी घुमाने के फ़िराक़ में है।