बड़ी खबर आ रही है कोलकाता से जहाँ आज SRH बनाम KKR के मैच के बाद ट्रैविस हेड कोहली और रोहित की लीग में शामिल हो गए।
दरअसल, ट्रैविस हेड ने आज मात्र चार रन बनाये जिसके बाद उनकी बराबरी कोहली और रोहित से होने लगी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “रोहित और कोहली ने ट्रैविस हेड को अपने लीग में आने की बधाई दी, और कोहली ने उसको आउट होने के बाद रिएक्शन देना सिखाया“।
फिलहाल, रिंकू सिंह की परफॉरमेंस देख कर रोहित शर्मा कल के मैच लिए लिए रिंकू सिंह से उसका बैट माँग रहे हैं।