बड़ी खबर आ रही है इंदौर से जहाँ एक पत्नी ने पति के चाय के लत से परेशान हो कर चाय में लाल मिर्च डाल दी तो पति को तीखी चाय पीने की लत गई।
फौक्सि सूत्रों की मानें तो “हर 10 मिनट में पति के चाय की डिमांड से छुटकारा पाने के लिए पहले तो पत्नी ने फटे दूध की चाय बना के देदी मगर पति को पता ही नहीं चला और उसने कह दिया मस्त है एक और ले आओ। जिसके बाद परेशान हो कर पत्नी ने चाय में अदरक के साथ लाल मिर्च भी कूट के दे दी, तो पति तीखी चाय की ही मांग करने लगा”।
फिलहाल, पत्नी अदरक मिर्च के साथ पति को भी कूट रही है।