लोगों को खुद का डुप्लीकेट समझने से परेशान होकर सलमान खान ने अलग दिखने के लिए बढाया खुद का वजन

दोस्तों, खुद को अपना ही डुप्लीकेट समझे जाने से परेशान सलमान ख़ान ने अब अपने डुप्लीकेट्स से अलग दिखने के लिए अपना वज़न बढ़ा लिया है और तोंद भी निकाल ली है। दरअसल, आजकल सलमान ख़ान के डुप्लीकेट्स की संख्या अजय देवगन के डुप्लिकेट्स से भी ज़्यादा हो गई है और वे इतने ज़्यादा सलमान जैसे दिखते हैं कि कई बार उनकी जगह फिल्में भी कर आते हैं। जिससे परेशान होकर सलमान ने ये कदम उठाया। फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “सलमान की तोंद वाला वायरल वीडियो देखकर चंकी पांडे, डिनो मोरिया, तुषार कपूर, उदय चोपड़ा और अर्जुन कपूर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुँच गए और सलमान से उनके पुराने साइज के कपड़े माँगने लगे। लेकिन वहाँ अरबाज़ और सोहेल पहले ही उनके पुराने कपड़ों पर कब्जा जमा चुके थे। जिसके बाद इन सब में हाथापाई हो गई और फिलहाल सब पुलिस स्टेशन में हैं“।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *