बड़ी खबर आ रही है नॉएडा से, जहां घर में चूहों से परेशान मकान मालिक ने घर इंजीनियरों को किराए पर दे दिया, जिसके बाद घर में इतनी गंदगी हो गयी की चूहों तक मौत हो गई।
दरअसल, चूहों के आतंक के कारण मकान मालिक का घर किराए पर नहीं लग रहा था। लेकिन हाल ही में हॉस्टल की अमानवीय स्थितियों में रहकर आए इंजीनियरों के लिए तो वो घर स्वर्ग जैसा था, जिन्होंने झट से वो घर किराए पर ले लिया। घर में रहते हुए वो खाना खुला छोड़ देते, न बर्तन धोते और झाड़ू-पोंछा तो उन्हें मालूम भी नहीं था होता क्या है। जिससे शुरू में तो चूहों की आबादी और बढ़ी, लेकिन धीरे-धीरे गंदगी चूहों के बर्दाश्त से भी बाहर हो गई और उन सबकी मौत हो गई।
इंजीनियरों से बात करने गया फॉक्सी संवाददाता भी घर में घुसते ही दुर्गन्ध से बेहोश हो गया।
फिलहाल, सभी इंजीनियर इसी आईडिया के अराउंड चूहे मारने का स्टार्ट-अप प्लान कर रहे हैं।