ट्रम्प के लिए भीड़ जुटाने पर मोदी सरकार लगाएगी पाँच सौ JCB को खुदाई पर, सत्तर लाख इकट्ठा होने का अनुमान

डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आने से मोदी जी ऐसे खुश थे जैसे पहली बारिश में मेंढक और कछुए होते हैं मगर उनके दोस्त डोनाल्ड भाई ट्रम्प से उनकी ये खुशी ज़्यादा देखी न गयी और कर दिया कांड जैसा कि हर एक दोस्त दूसरे दोस्त के साथ करता है।

ट्रम्प ने अमरीकी मीडिया से बात करते कहा कि मोदीजी ने उनसे वादा किया है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम के बीच उनका स्वागत करने 70 लाख लोग उपस्थित होंगे। जबकि अहमदाबाद की कुल आबादी 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 56 लाख है।

फिर क्या था मोदी जी चिंता में और जब मोदी जी चिंता में तो मोटा भाई सबको चिंता दे देते हैं। ऐसा ही करते हुए उन्हीने सभी मंत्रियों व नौकरशाहों की आपातकालीन बैठक बुलाई और 70 लाख की भीड़ जमा करने के सुजाव मांगे मगर सभी की सांस अटक सी गयी थी। फिर मोदी जी ने बैठक में रवि शंकर जी को देख फौक्सि याद आया और याद आये फौक्सि के JCB पर लिखे बेहतरीन आर्टिकल। मोदी जी और मोटा भाई ने गुजराती दिमाग का इस्तेमाल करते हुए Jcb द्वारा भीड़ इकट्ठा करने का निर्णय लिया क्योंकि वे जानते थे यहि एक ऐसा नुस्खा है जिसे देखने लोग घर की मैय्यत छोड़ आ जाएंगे।

वक़्त की कमी के चलते तुरंत 500 jcb मशीन मोटेरा और एयरपोर्ट के बीच तैनात करने के आदेश पारित कर दिए गए। जिसका फायदा होता भी दिख रहा है क्योंकि जैसे ही यह खबर फैली पड़ोस के राज्यों से भी लोग अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं और इस से मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार परेशान है वो हर हाल में 70 लाख की भीड़ जमा होने से रोकना चाहती है और इसलिए राज्य की सीमा पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।

मगर लोग कहाँ मानने वाले हैं जी और वो भी JCB खुदाई का कार्यक्रम देखने के लिए । मोदी जी का यह नुस्खा काम करता दिख रहा है और माना जा रहा है कि इसी रफ्तार से भीड़ आती गयी तो यह आंकड़ा 90 लाख तक भी जा सकता है और ऐसा हुआ तो यह भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता होगी। क्योंकि ट्रम्प इस से खुश हो जाएंगे और इसके बदले में मोदी जी इमरान खान का लौंडा नाच का प्रोग्राम डिमांड कर डालेंगे। आगे के घटनाक्रम पर आपका फौक्सि नजर बनाए हुए है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *