कोरोनावायरस से लड़ने में अमेरिका ने भारत की तरफ रुख किया था, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘‘मैंने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात की है। उनसे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की खेप भेजने गुजारिश की है, ताकि हम कोविड-19 संक्रमितों का बेहतर इलाज कर सकें।’’
जहां एक तरफ़ भारतीय मीडिया इसको धमकी कह रहा था वहीं भारत सरकार ने बताया कि वो इसका ऑर्डर पहले ही दे चुका है। सूत्रों की माने तो भारत सरकार ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा के साथ अमेरिका को दस किलो बादाम भी भेजे हैं ताकि अमेरिका भारत का एहसान न भूले।
अमेरिका मूल के भारतीय दूतावास फ़्रेड्रिक सालुंखे ने फोक्सी को बताया “भारत हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है और ऐसे में अक्सर उसका ग़लत फ़ायदा उठा लिया जाता है और भारत द्वारा किया हर नेक काम भुला दिया जाता है। इसलिए बादाम भेजने कि निर्णय लिया गया”।
खबर है कि दवाई मिलते ही ट्रम्प व अन्य अमरीकी सरकारी अफ़सरों को वाइट हाउस की बाल्कनी में खड़े हो कर ताली बजाकर भारत का धन्यवाद भी देना होगा।