संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कई बार पाकिस्तानी संवाददाताओं की अनदेखी की।
पाकिस्तानी पत्रकार ट्रंप से अजीब अजीब तरह के सवाल पूछ रहे थे जोकि ट्रंप को काफी बकवास लग रहे थे और वो उनके उत्तर देना भी जरूरी नहीं समझ रहे थे।
तभी एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कश्मीर में भारत सरकार ने कश्मीरियों पर इतना जुल्म कर रखा है मानव अधिकार की अनदेखी हो रही है आपका इसके बारे में क्या कहना है?
ट्रंप ने आव देखा ना ताव और गुस्से में तमतमा ते हुए बोले यह रवीश कुमार को किसने यहां पर बुलाया है यहां पर ही भारतीय पत्रकार क्या कर रहा है एनडीटीवी को किसने बुलाया है इमरान तुम इस भारतीय पत्रकार को यहां पर क्यों लाए हो?
इसपर इमरान ने कहा की नहीं ये रविश कुमार नहीं हैं ये पाकिस्तान में रहने वाले ही पाकिस्तानी पत्रकार हैं। ट्रम्प ने इस पर कहा, मुझे काफी आश्चर्य हुआ यह जानकर क्योंकि मैं समझता था कि आजतक पाकिस्तान की पैरवी रविश कुमार से बढ़िया कोई नहीं कर सकता है।
इस पर आई सपोर्ट रविश कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, “आज ट्रम्प के मुह से रविश जी का नाम सुनकर भक्तों की नींद हराम”।