बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त है, लेकिन इसके साथ-साथ वो ट्विटर पर भी खासे एक्टिव हैं. उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। मगर ट्विटर से अत्यधिक लगाव उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है, वो ट्विटर को इतना सीरीयस्ली ले रहे हैं जैसे वो उनकी कोई प्रेमिका हो, और आज तो उन्होंने लगाव की रेखा ही पार कर दी। दरसल आज अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट की संख्या में गलती कर गए जो कि इस उमर में स्वाभाविक भी है, परंतु अमिताब बच्चन इस बात से सदमे में चले गए और अपने आज तक के सभी ट्वीट्स की संख्या चेक करने लग गए। इस पूरे काम की चलते वो दिन से न कुछ खा पाए और यहाँ तक कि पानी भी नही पी पाए और अपनी तबियत बिगाड़ के बैठ गए।
फ़िलहाल अमिताब जी लीलावती में हैं और और उनकी सेहत में सुधार भी है। द फ़ौक्सी से बात करते हुए नर्स ने बताया कि जहां ग्लूकोस भी काम नही कर पा रहा था वहाँ फ़ेक फ़ालोअर्ज़ डलवाकर डाक्टर्ज़ ने अमिताभ बच्चन की सेहत में सुधार किया। हालाँकि डाक्टर्ज़ अब इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं ये फ़ेक फ़ालोअर्ज़ चले गए तो अमिताभ जी की तबियत फिर न बिगड़ जाए।