भारत के IT मंत्री व भाजपा के नगीने रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर को चेताया है कि अगर ट्विटर ने भाजपा नेताओं के ट्वीट से मैनीपुलेटिव मीडिया का टैग नहीं हटवाया तो भाजपा उनके ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाएगी जैसे कि ट्विटर पर ट्विटर के ख़िलाफ़ ट्रेंड चलाना या फिर अपने घर में सांकेतिक धरना देकर।
रविशंकर प्रसाद ने आगे यह भी कहा कि अगर ट्विटर इतने पर भी नहीं माना तो वो और सख़्त कदम उठाते हुए ट्विटर की और उसके मालिक जैक की कठोर निंदा करेंगे। जिसके बाद सुनने में आया है कि जैक अस्पताल में भर्ती हो गए, हसंते-हंसते बेड से गिरने की वजह से।
ख़ैर फ़ैसला चाहें जो भी हो भाजपा समर्थक ख़ुश हैं कि सूचना मंत्री ने आख़िरकार एक फ़ैसला तो लिया। अब देखना यह है कि कब यह मामला ख़त्म होता है और कब रविशंकर प्रसाद जी वापस सोने जाते हैं।