दोस्तों, सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘वांटेड’ का सीक्वल अनवांटेड’ कर दिया है अनाउंस, जिसकी कहानी उनकी शादी क्यों नहीं हो रही पर होगी बेस्ड।
दरअसल, सलमान आइश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ और स्नेह उलाल से लेकर ज़रीन ख़ान तक के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन उनके चाहने के बावजूद भी किसी ने उनसे शादी नहीं की और उन्हें अनवांटेड फील करवाया।
फिल्म की कहानी मोस्टली सलमान और आइश्वर्या के रिलेशनशिप के अराउंड ही घूमेगी, जिसमें विवेक ओबेरॉय विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं, ये खबर सुनके तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असीत मोदी ने भी बताया कि पोपटलाल का किरदार भी सलमान खान से ही है इंस्पायर्ड।
‘अनवांटेड’ अंनौंस करते हुए सलमान खान ने कहा कि अगर इस साल भी नहीं हुई उनकी शादी, तो वो तेरे नाम-२ भी बनायेंगे जिसमे उनका नाम राधे की बजाय आधे होगा।