बड़ी खबर आ रही है सिडनी ऑस्ट्रेलिया से जहाँ पांचवे टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया मगर वो वॉकेट सैम कॉन्स्टस के नाम हो गया।
दरअसल, सैम कॉन्स्टस ने ही बुमराह को भड़काया रहा जिसके बाद बुमराह ने रुद्र रूप दिखाते हुए जो सामने दिखा उसको पैवेलियन भेज दिया।
फॉक्सी सूत्रों की माने तो “उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी से दरखास्त की कि उसका विकेट बुमराह नहीं बल्कि सैम कॉन्स्टस के नाम हो“।
फ़िलहाल, ऑस्ट्रेलिया के बाक़ी खिलाड़ी बुमराह को गुस्सा दिलवाने के लिए ड्रेसिंग रूम में सैम कॉन्स्टॉस को पीट रहे हैं।