इधर भारतीय जनता पार्टी 100 करोड़ वैक्सीन टीके सफलतापूर्वक लगाने का जश्न मना रही है तो उधर विपक्षी पार्टियां दावों को झुठलाने एवं अन्य देशों से तुलना करके मोदी सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहीं हैं।
100 करोड़ टीकों की सफलता से सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी पार्टी दिख रही है, उनके कार्यकर्ता बे सिर पैर के आंकड़ों के साथ इसका मजाक उड़ा रहे थे जब इससे भी मन नही भरा तो आप पार्टी के कई सदस्य अमानतुल्लाह खान की अगुवाई में हर वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर लगाए गए सिरिंज को थूंक लगा लगा के गिनने लगे।
आम आदमी पार्टी के इस बचकाना हरकत से असल में बीजेपी पार्टी को ही फ़ायदा हुआ क्योंकि अमानतुल्लाह के संग आये सभी शांतिप्रिय कौम के सदस्यों का जबरदस्ती टीकाकरण करवाया गया।