बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। शादी का वेन्यू अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में रखा गया था। दोनों की शादी में करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुआ, मगर कुछ बिन बुलाए मेहमान भी पहुँच गए जिससे समारोह में थोड़ा हंगामा भी हुआ।
दरसल वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को मीडिया की चका-चौंध से दूर रखने की कोशिश की गयी थी मगर अचानक काई पत्रकार शादी में उमड़ आए, बाउन्सर द्वारा गेट पर रोके जाने पर उनसे पूछा गया तो सभी पत्रकारों ने बताया कि वो लड़की वालों के तरफ़ से हैं, मतलब दलाल परिवार से।
सूत्रों की माने तो वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन ने उसी समय परिवार के वकील को बुला कर नताशा का सर्नेम बदलवा कर धवन करवा दिया और पत्रकारों को जाने का आग्रह किया। हालाँकि दलाल परिवार के पत्रकार खाने के बाद ही वापिस गए।