दोस्तों, बॉर्डर 2 में वरुण धवन अपनी स्माइल से दुश्मनों को मारने वाले हैं। दरअसल, बॉलीवुड और उसके अनबायस्ड क्रिटिक्स को ना तो फिल्मों में मार-धाड़ पसंद है और उसमें भी अगर वो पाकिस्तानी सोल्जर्स के साथ हो रही हो तो तो बिल्कुल भी नहीं। इसलिए उन्हें खुश करने के लिए बॉलीवुड ने वरुण की स्माइल से ही दुश्मनों को मारने का फैसला किया। जैसे वरुण ने अपनी स्माइल से सबको फीड पर कब्ज़ा कर लिया है वैसे ही वो अपनी स्माइल से लाहौर पर भी कब्जा कर लेंगे। यही कारण है कि सलमान खान ने भी गलवान में इसी चीज़ को फॉलो करते हुए सिर्फ अपने लुक्स, स्माइल और मस्त-मस्त दो नैन से दुश्मनों के दिल का चैन चुराने का फैसला किया। फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “धुरंधर 2 में भी आदित्य धर इस चीज़ को फॉलो कर सकते लेकिन फिर भी फिल्म को थोड़ा मैस्क्युलिन रखने के लिए वो अर्जुन कपूर को हमज़ा बनाकर उनके गुस्से वाले लुक से बड़े साहब को मरवाएंगे “। फिलहाल, इक्कीस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पे हाल देख वरुण धवन बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर्स को फिल्म रिलीज के बाद इसी स्माइल के साथ ये खबर देने की प्रैक्टिस कर रहे हैं कि सर हमारी फिल्म फ्लॉप हो गई।
बॉर्डर 2 में अपनी स्माइल से दुश्मनों को मारेंगे वरुण धवन




