शाहरुख़ ख़ान के जवान और बुड्ढे सभी फैन्स का इंतज़ार ख़त्म हो गया है, शाहरुख़ ख़ान ने ख़ुद ट्वीट करते हुए जवान का ट्रेलर रिलीज़ किया।
फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो” ट्रेलर पुरानी फ़िल्में जैसे, मैं हूँ ना, गब्बर, पठान, विक्रम, कुछ कुछ होता है आदि के सीन्स को जोड़कर बनाया गया है”।
वहीं कई बड़े ऐक्टर्स जैसे, ज़ायद ख़ान और जॉन अब्राहम ने आरोप लगाया है कि शाहरुख़ ख़ान ने इनकी नौकरी खायी और इनके बदले के रोल भी ख़ुद कर लिए हैं। दरअसल, ट्रेलर में शाहरुख़ ख़ान ख़ुद ही पुलिस, आर्मी, विलन, गुंडा, मैकेनिक प्लम्बर सभी रोल में दिखे।
हालाँकि शाहरुख़ ख़ान के फैन्स उनके पाँच रोल से खुश नहीं हैं और उनका का कहना है कि अगर वो दीपिका और नयनतारा का रोल भी ख़ुद कर लेते तो और मज़ा आता।