बड़ी खबर आ रही है आगरा से जहाँ एक मजदूर का छत पर खड़े होकर ईंट कैच करने का वीडियो वायरल हुआ तो उसे रणजी टीम में सीधा विकेटकीपर बना दिया गया।
दरअसल, मज़दूर पिछले चार साल से घर बनाने का काम कर रहा था और ऐसे में दो-तीन मंज़िला से ईंट कैच करना उसके लिए बाएँ हाथ का काम हो गया था।
एक व्लॉगर जिसने मज़दूरों और मिस्त्री के कामों का वीडियो बनाकर मिलियन फ़ॉलोवर्स बटोर रखे थे उसने इस मज़दूर का भी वीडियो बनाया और वीडियो रणजी सिलेक्शन कमेटी तक पहुँच गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए सिलेक्शन कमेटी ने कहा “कितने विकेटकीपर हाथ का कैच छोड़ देते हैं और इस मज़दूर ने आज तक अपने हाथ से एक ईंट नहीं गिरने दी, इसको एक मौक़ा तो मिलना चाहिए”।
फ़िलहाल, देश भर के विकेटकीपर गेंद की जगह ईंट से कैच करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।