पावर कपल माने जाने वाले विराट और अनुश्का दोनों के दिन कई साल से खराब चल रहे हैं। कोहली रन बनाने में और अनुश्का बड़ी स्क्रीन में लगने वाली फिल्म पाने में असफल हो रही है। इसलिए न्यूज़ में बने रहने के लिए यह दोनों जल्द ही एक क्रिकेट एकेडमी शुरू करने वाले हैं।
एकेडमी एक रियल्टी शो की तरह काम करेगी। प्रोडक्शन हाउस के साथ अनुश्का इसमें नए क्रिकेटर का सिलेक्शन उनके दुख भरे पारिवारिक परेशानियों को सुनते हुए करेंगी। इस एकेडमी में क्रिकेट खेलने के साथ आउट होने पर ऐसी एक्टिंग करनी भी सिखाई जाएगी जिससे दर्शकों को लगे बल्लेबाज को आउट करके बॉलर ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। अंपायर भी आउट होते बल्लेबाज को देख कर रात का खाना ना खा पाए। रिकी पोंटिंग साहब से भी विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आउट की अपील करते समय अंपायर नो बॉल को भी आउट का डिसीजन दे सके।
क्रिकेट एकेडमी में पीने के लिए काले पानी के साथ वोकपन दिखाने पर गाली खाना भी सिखाया जाएगा। कुछ लोगों का अनुमान है कि अनुश्का यह सब अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस में मुफ्त के जूनियर आर्टिस्ट का जुगाड़ करने के लिए कर रही है। एकेडमी की पहली बैच में सिर्फ 70 प्लेयर लिए गए हैं।