बड़ी खबर आ रही है धर्मशाला से जहाँ आज आरसीबी बनाम पंजाब मैच में विराट कोहली ने T20 में T20 वाली पारी खेल कर अपने क्रिटिक्स को मुँह तोड़ जवाब दिया।
ग़ौरतलब हो विराट कोहली आईपीएल में टेस्ट पारी खेलने को ले कर जाने जाते हैं।
हालाँकि, आज विराट कोहली ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सात चौके और छः छक्कों की मदद से मात्र सैंतालीस गेंदों में बयानवें रन ठोक दिये और फिर जानबूझ कर आउट हो गये ताकि आरसीबी मैच जीत सके।
वहीं फ़ॉक्सी से बात करते हुए “हर्षा भोगले ने बोला विराट कोहली को संभल कर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी इतना ज़्यादा स्ट्राइक रेट भी ठीक नहीं”।
फ़िलहाल धोनी ने विराट कोहली को T20 में T20 वाली पारी खेलने के लिए मेसेज करके बधाई दी है और कहा है साले ग़द्दारी करबे।