भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ विश्व कप खेलने इंग्लैंड पहुंच चुकी है, और लंदन एयरपोर्ट से एक तस्वीर सामने आई जिसने सबको हक्का बक्का कर के रख दिया। तस्वीर ऐसी थी जिसमे एयरपोर्ट के बाहर कोहली की किट से ऋषभ पंत बाहर निकलते पाए गए।
ऐसा दृश्य दिखाई देने का कारण था ऋषभ पंत का विश्व कप खेलने वाले 15 खिलाड़ियों में चयन न होना। वैसे इस विश्व कप में चाहे जो नतीजा आये मगर विवाद तो अभी से शुरू हो चुके हैं।
खास कर के विश्वकप खेलने वाले 15 खिलाड़ियों के चयन पर काफी चर्चा और विवाद भी हुए। जिसमें प्रमुख रहा ऋषभ पंत के प्रदर्शन का चयनकर्ता द्वारा अनदेखा करना।
सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनल पर बैठे जानकारों तक ने पंत का समर्थन किया और चयनकर्ताओं की बखियां उधेड़ी। यहां तक कि ऋषभ पंत फैन क्लब ने देश व्यापी जन आंदोलन और आमरण अनशन तक करने की चेतावनी बोर्ड को दे डाली थी।
बोर्ड किसी भी परिस्थिति में वर्ल्ड कप के दौरान इन परिस्थितियों को टालना चाहता था। मगर पंत को भेज भी नहीं सकते थे क्योंकि 15 खोलड़ियों की सूची ICC को भेजी जा चुकी थी।
तब BCCI ने फैसला किया की पंत को कोहली की किट में इंग्लैंड भेजा जाए जिस से फैंस का गुस्सा भी शांत हो जाए और ICC के नियमों का उलंघन भी न हो।