बड़ी खबर आ रही है मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से, जहां विराट कोहली ने 19 साल के सैम कॉन्स्टास को बाहर जाती बॉल समझकर छेड़ दिया।
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली को बाहर जाती बॉल छेड़ने का चस्का लग गया है। जब भी वह बाहर जाती बॉल को देखते हैं तो उनसे रहा नहीं जाता और वह उसे आउट ऑफ द वे जाकर छेड़ देते हैं। ऐसे में जब उन्होंने सैम कॉन्स्टास को सामने से आते देखा, तो उन्हें भी उन्होंने बाहर जाती बॉल समझ लिया और बैट न होने के कारण उन्हें अपने कंधे से धक्का देकर छेड़ दिया।
हालांकि, फॉक्सी से बात करते हुए विराट कोहली ने अपनी सफाई में कहा, “मैं अपनी बैटिंग से तो कुछ कर नहीं पा रहा, इसलिए ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिए मैंने उन्हें उन्ही की भाषा में जवाब दे दिया।”