विकास पुरुष अरविंद केजरीवाल की विकास गाड़ी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में स्पीडब्रेकर के उद्घाटन के बाद अब केजरीवाल लक्ष्मीनगर में दिवार पर कील ठोकने के विकास कार्य का उद्घाटन भी अरविंद केजरीवाल की श्री हाथों द्वारा होगा।
कील, लक्ष्मीनगर के प्राथमिक विद्यालय की दीवार पर लगेगी जिसके बाद उसपर लौह पुरुष सरदार वल्लब भाई पटेल जी की तस्वीर टांगी जाएगी। जिसका उद्घाटन भी CM केजरीवाल ही करेंगे।
आम आदमी पार्टी ने इस विकास कार्य की तुलना लंदन मॉडल से कर डाली है और कहा कि ऐसा कोई और नेता दिखाइए जो इतने छोटे लेकिन महतवपूर्ण कार्य का उद्घाटन भी खुद के हाथों से कर रहा हो।