दोस्तों, वॉर 2 रिलीज़ होते ही साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया, दोनों को साथ ले आई क्योंकि दोनों जगह के लोग मिलकर इस फिल्म को गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में एक्शन से लेकर जूनियर एनटीआर की बॉडी तक सब VFX से बनाई गई है, जिससे देखकर लगता है आदिपुरुष के मेकर्स ने वॉर 2 के VFX वालों को घूस देकर घटिया काम करने को बोला होगा, ताकि लोग उनका और मज़ाक न उड़ाएं। फिल्म की कहानी का आगे तो केआरके की देशद्रोही की कहानी oscarworthy लगती है, वहीं फिल्म के एक्शन सीन इतने वाहियात और इलॉजिकल हैं इस फिल्म को देखने के बाद कोई भोजपुरी एक्शन फिल्म भी क्रिस्टोफर नोलन द्वारा बनाई गई हॉलीवुड की फिल्म लगेगी। वॉर 2 ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर वॉर छेड़ दी और अगर यह अपने 400 करोड़ के बजट का आधा भी बना ले तो बड़ी बात होगी। साय्यारा के बाद वापस थिएटर में पैसा खर्च करके वॉर 2 देखने गए लोगों की रोती हुई वीडियोज़ आएंगी, क्योंकि यह फिल्म 400 करोड़ तो क्या 400 रुपये के लायक भी नहीं है।
WAR 2 साथ लाई नार्थ और साउथ के लोगों को, दोनों ने मिलकर गाली दी
