धोनी की फोटो दीवार पर टाँगकर ऋतुराज गायकवाड़ ने जोड़े हाथ, कहा- “थोड़ा फुटेज हमें भी खाने दो प्रभु!
पिछले दो मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 96% फुटेज अकेले खा जा रहे हैं।
जिधर देखो उधर उन दो छक्कों की ही बात हो रही है, ऋतुराज गायकवाड़ बेचारे खोपचे पर चले गए हैं।
यही वजह है कि ऋतुराज ने अपने रूम की दीवार पर धोनी की एक फोटो लगा रखी है और उससे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं कि थोड़ा फुटेज हमें भी खाने दो प्रभु!
द फॉक्सी से बात करते हुए गायकवाड़ ने बताया कि, “देखिए! सारी मेहनत मैं करता हूँ और धोनी भाई लास्ट में आकर मेला लूट लेते हैं, ऐसा क्या है उनके छक्के में जो हमारे में नहीं? अब मैं सीधे धोनी भाई से तो कह नहीं सकता ना कि थोड़ा बाजू हटो भाई, हमारे पास भी धूप आने दो इसलिए उनकी फोटो दीवार पर चिपकाकर उसी से रिक्वेस्ट करता रहता हूँ
अब तो मेरे घरवाले भी मुझे फोन करके पूछने लगे हैं कि बेटा तू कहाँ है? कहीं नजर ही नहीं आता, ना टीवी में ना अखबार में और ना ही सोशल मीडिया में!