आलिया भट्ट ने जब देखा रणबीर कपूर है मम्माज़ बॉय, तो रणबीर का और ज्यादा समय और प्यार पाने के लिए उन्होंने भी उनकी मम्मी नीतू कपूर की तरह ही ड्रेस-अप करना किया शुरू

दोस्तों, जब-जब आलिया भट्ट ने देखा कि उनके पति रणबीर कपूर मम्माज़ बॉय हैं, तो उन्होंने भी रणबीर की मम्मी नीतू कपूर की तरह ही ड्रेस-अप करना शुरू कर दिया।

दरअसल, जब रणबीर कपूर ने बॉलीवुड की बहुत-सी एक्ट्रेसेस को डेट करने के बाद फाइनली आलिया से शादी की, तो उन्हें लगा कि शादी के बाद रणबीर बदल ही जाएंगे और वो अपनी मम्मी से ज्यादा उनके साथ समय बिताएंगे। लेकिन, शादी तो छोड़ो, रणबीर तो बच्चा होने के बाद भी मम्माज़ बॉय ही रहे और आलिया से ज्यादा अपनी मम्मी नीतू कपूर के साथ समय बिताते नज़र आए। जिसके बाद हारकर आलिया ने अपने पति रणबीर से और ज्यादा समय और प्यार पाने के लिए उनकी मम्मी के जैसे ही ड्रेस-अप करने का फैसला लिया।

फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “इसमें उनकी ‘राज़ी’ फिल्म की जासूस की ट्रेनिंग बहुत काम आई और उन्होंने चुपचाप, नीतू कपूर के कमरे में जाकर उनके कपड़े, मेकअप और जूलरी की फोटो ली ताकि वो बिल्कुल उनके जैसे ही कपड़े और गहने पहन सकें”

हालांकि, आलिया पर ये दांव तब उल्टा पड़ गया, जब उनकी बेटी ने कंफ्यूजन में उन्हें दादी बुलाना शुरू कर दिया और रणबीर कपूर को भी उन्हें देखकर अपनी मम्मी की ही याद आने लगी, और वो और ज्यादा समय अपनी मम्मी के साथ बिताने लगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *