दोस्तों, हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने प्रभास को जोकर बोल दिया, तो देशभर के जोकरों ने उनपर मानहानि का केस ठोक दिया।
दरअसल, अरशद वारसी ने ‘कल्कि’ फिल्म के बारे में बात करते हुए कह दिया कि ‘प्रभास’ तो उसमें बिल्कुल जोकर लग रहे थे। जिसके बाद देशभर के जोकरों की भावनाओं को इतनी ठेस पहुँची कि उन्होंने उनपर मानहानि का केस तो किया ही साथ ही उन्हें ऑनलाइन भी इतना ट्रोल किया कि अरशद को अपने इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन तक ऑफ करना पड़ गया।
फॉक्सी से बात करते हुए ऑल इंडिया जोकर एसोसिएशन के मुखिया ने कहा कि “हम जोकर लोगों का दुनिया मज़ाक उड़ाकर खूब हंसती है, लेकिन हमें बुरा नहीं लगता क्योंकि यही हमारा काम है। लेकिन अरशद वारसी ने हमें प्रभास से कंपेयर करके हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुँचाई है। जिसके लिए उन्हें पब्लिकली माफ़ी मांगनी होगी”।
वहीं, हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ के मेकर्स ने ‘जोकर 2’ के लिए प्रभास को साइन कर लिया है और उन्हें अपने ‘कल्कि’ वाले अवतार में ही आने को कहा है, ताकि प्रभास को जोकर बनाने के लिए मेकअप का समय और कॉस्ट्यूम का खर्चा दोनों बच जाएं।