बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहाँ आज लखनऊ के खिलाफ़ धोनी ने सीएसके को मैच जिताया तो सीएसके ओनर्स ने उनकी पेंशन बढ़ा दी।
दरअसल, सीएसके में तमाम यंग खिलाड़ी होने के बाद भी पूरी टीम को धोनी के भरोसे रहना पड़ता है, ऐसे में आज धोनी ने कैच, स्टंपिंग, रन-आउट, बैटिंग और कैप्टेंसी से सीएसके को मैच जिताया तो सीएसके ओनर्स ने उनकी पेंशन बढ़ा दी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए सीएसके ओनर ने कहा “धोनी व्हीलचेयर में भी बाक़ी खिलाड़ियों से अच्छा खेल सकते हैं”।
फ़िलहाल, धोनी आईपीएल 2050 के लिए व्हीलचेयर में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं।