बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहाँ एक जिम ट्रेनर ने मेंबर को चेस्ट करने की बुलाया और उसके आने का बाद उससे लेग्स करवा दिये तो युवक ने ट्रेनर के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस कर दिया।
दरअसल, युवक लेग्स के नाम से डरता था और अपर बॉडी एक्सरसाइज करने के बाद छुट्टी ले लेता था, ऐसे में ट्रेनर ने उससे झूठ कह दिया कि आजा चेस्ट ही करेंगे और उसके आने के बाद उससे लेग्स करवा दिये।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “लेग्स के नाम से ही मेरे पाँव काँपने लगते हैं, वैसे भी पैंट पहन लो तो बस अपर बॉडी ही दिखती है इसलिए बस उसकी एक्सरसाइज करता हूँ, ट्रेनर ने मुझे धोखा दिया इसलिए मैंने भारतीय दंड संहिता सेक्शन 318 के तहत केस किया”।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो लेग्स करने के कारण युवक कोर्ट में पेशी पर नहीं जा पाया और अपने वकील को भेज दिया, सुनवाई के दौरान जब जज को युवक के बारे में पता चला तो वो बोले “लगता है बड़ा कमज़ोर लेग पीस है”।
फ़िलहाल, जिम ट्रेनर लेग्स मारने वाली मशीन बेचकर अपने वकील की फीस भर रहा है।