बड़ी खबर आ रही है रायपुर से जहां एक मिडल क्लास युवक अपने परीक्षा के नतीजे को लेकर खुश था तो उसे अचानक याद आया कि अगर वो आज खुश है तो कल दुखी होना पड़ेगा। जिसके बाद युवक दुखी होने का करण ढूँढने लगा। काफ़ी मशक़्क़त के बाद भी युवक को दुखी होने का कारण नहीं मिला तो युवक ने इंस्टाग्राम खोल लिया जहाँ उसके अलावा हर व्यक्ति खुश था।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “अब युवक दुखी है और उसे उम्मीद है कल वो खुश होगा, मगर वो कल खुश हुआ तो परसों दुखी होगा जिसके चलते वो कल भी दुखी होने का कारण ढूँढ रहा है”।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “युवक के दोस्त ने बताया कि युवक हमेशा दुखी रहता है और कहता है दुख में साथ होना ज़रूरी है सुख में तो सब रहते है। और फिर हम सब मिलकर दुखी रहते हैं”।
फ़िलहाल युवक परसों दुखी होने का कारण ढूँढ रहा है।