दोस्तों, PETA ने जब बिग्ग बॉस के घर से गधे को बाहर निकालने की माँग की तो सलमान ख़ान ने रजत दलाल को घर से बाहर कर दिया।
दरअसल, पहले तो सलमान ख़ान को PETA की माँग समझ नहीं आई क्योंकि बिग्ग बॉस में तो हर साल गधे ही आतें हैं, फिर इस साल उन्हें ऐसी क्या प्रॉब्लम हो गई। लेकिन जब उन्होंने रजत दलाल की ऑनलाइन हरकतें देखीं, तो उन्हें समझ आ गया कि PETA असल में जंगली गधों की बात कर रहा है, जो कि इंसानों के बीच रहने के लिए नहीं बने और उन्हें जंगलों में रहने की आदत होती है।
इसके बाद सलमान ख़ान ने रजत दलाल को evict होने के लिए कह दिया। हालाँकि अपनी eviction की ख़बर सुनकर रजत दलाल काफ़ी वायलेंट हो गए। लेकिन फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “सलमान ख़ान को इसका अंदाज़ा पहले से ही था। इसलिए उन्होंने पहले से ही फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर्स बुला कर रखे थे, जिन्होंने दूर से ही रजत दलाल को बेहोशी का इंजेक्शन मार बेहोश कर दिया और फिर पिंजरे वाली गाड़ी में बंद करके उन्हें जंगल छोड़ आए”।
ये एपिसोड रिकॉर्ड हो चुका है और इस हफ़्ते के वीकेंड के वार में दिखाया जाएगा।
फ़िलहाल, रजत दलाल PETA को ऑनलाइन मैसेज कर-करके उसकी लोकेशन माँग रहे हैं, ताकि अपने बाक़ी गधे साथियों के साथ वहाँ पहुँचकर, उन्हें बिग्ग बॉस से निकालने का बदला ले सकें।