बड़ी खबर आ रही है राजस्थान से जहाँ आज संजू सेमसन ने राजस्थान रॉयल्स से रिलीज़ होने की इच्छा जताई तो बाकी टीमें उनको लेकर आपस में लड़ पड़ीं “तुम रखो-तुम रखो“|
दरअसल, आईपीएल में अभी आठ महीने से अधिक समय है मगर ऑक्शन को लेकर टीमें और खिलाड़ी अभी से तैयार हो रहे हैं ऐसे में संजू सेमसन ने खुद को रिलीज़ करने की बात कही तो राजस्थान रॉयल्स ने शर्त राखी कि तभी रिलीज़ करेंगे जब साथ में रियान पराग को भी साथ ले जाओगे |
फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “धोनी संजू सैमसन को अपनी टीम में लेने को तैयार हैं ताकि वो एक और खिलाड़ी के बाद बैटिंग करने आ सकें” |
फ़िलहाल, संजू सेमसन दो साल बाद रिलीज़ हुए टीम से खुद रिलीज़ हो कर दूसरी रिलीज़ हुई टीम में जाने की तैयारी कर रहे हैं|