बड़ी खबर आ रही है जबलपुर से जहां एक इंजीनियर ने टाइम से किराया दिया, तो मकानमालिक ने इंजीनियर के ख़िलाफ़ पुलिस में रिपोर्ट कर दी की ये ज़रूर दो नम्बर का काम कर रहा है।
दरअसल, इंजीनियर युवक ने आज तक समय से किराया नहीं दिया था मकनमालिक जब तक उसका आधा समान बाहर नहीं फेंक देते थे तब तक ये किराया नहीं देता ऐसे में बिना माँगे समय से पहले किराया देना मकनमालिक के गले के नीचे नहीं उतरा और उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी कि युवक ज़रूर कुछ ग़लत काम कर रहा है।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “तो पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली जिस्म उन्हें चाय पत्ती, चीनी, चावल दाल आदि के डब्बे पूरी तरह से भरे दिखे जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को बताया और आयकर विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया”।
आयकर विभाग द्वारा जाँच में पता चला कि युवक ने अपने सारे बिल भी समय से भरे हैं, और उसके पास आईफ़ोन आठ भी है जिसके बाद आयकर विभाग ने युवक पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।
फ़िलहाल युवक पुलिस को और आयकर विभाग को अपने दोस्तों का पता बता रहा है।