बड़ी ख़बर आ रही है इंदौर से जहाँ एक युवक के घरवालो ने उसकी शादी के लिए लड़की देखनी शुरू की तो युवक जिम छोड़ दबा के जंक फूड खाने लगा ताकि वो मोटा हो जाए और कोई भी लड़की से पसंद ना करे।
दरअसल, युवक शादी के नाम से ही घबरा गया ऐसे में जब उसके लिए लड़कियों के रिश्ते आने लगे और उसकी अच्छी पर्सनालिटी देख लड़कियों ने पहले हाँ करना शुरू किया तो वो जिम छोड़ दबा के जंक फूड खाने लगा।
फॉक्सी से बात करते हुए “युवक ने फौक्सि संवादाता को भी शादी से बचाने के लिए ठूँस- ठूंस के जंक फूड खिला दिया“।
फ़िलहाल, युवक शादी से पूरी तरह बचने के लिए ख़ुद को ग्रीन फ्लैग बना रहा है ताकि हर लड़की उसे देखते ही फ़्रेंडजोन कर दे।