बड़ी ख़बर आ रही है इंदौर से जहाँ मकान-मालिक ने इंजीनियर छात्रों को कमरा ख़ाली करने को कहा तो छात्रों ने सायरन बजा दिया, जिसके बाद मकान-मालिक वापस कमरा देने पर मजबूर हो गया।
दरअसल, छात्रों ने कई महीने से किराया नहीं दिया था और मकान-मालिक को हर बार यह कहकर टाल देते थे कि, “अंकल, क्रीम 11 पे आज ऐसी टीम बनाई है कि किराया तो क्या, आपका घर ही ख़रीद लेंगे।” लेकिन जब उन्होंने टीम बनाने के लिए मकान-मालिक से ही 49 रुपये उधार मांग लिए, तो मकान-मालिक ने तुरंत घर ख़ाली करने को कहा। जिसके बाद छात्रों ने मॉक ड्रिल का सायरन बजा दिया और मकान-मालिक व छात्र दोनों घर के अंदर घुस गए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए मकान-मालिक ने कहा, “कोरोना के समय भी इन्होंने यही किया था, जब भी किराया माँगने आता था ये खांसने लगते थे।”
फिलहाल, मकान मालिक घर के बाहर भण्डारा लगा रहा है ताकि किराएदार मुफ्त का खाना खाने घर से बाहर निकलें।