बड़ी खबर आ रही है आगरा से, जहाँ एक मिडल क्लास परिवार का अपने बिस्तर के नीचे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स रखते-रखते बिस्तर इतना ऊँचा हो गया कि उस पर चढ़ने के लिए उन्हें सीढ़ी लगानी पड़ गई।
दरअसल, मिडल क्लास परिवार में सबसे सेफ जगह बिस्तर के नीचे ही होती है, जहाँ से कुछ भी खोने या चोरी होने का कोई खतरा नहीं होता। इसी कारण घरवाले शुरू से ही सारे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, घर के कागज़ात, बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट, रिपोर्ट कार्ड और इन सबकी 2-2 फोटोकॉपी बिस्तर के नीचे ही रखते थे। जिस कारण बिस्तर इतना ऊँचा हो गया कि उस पर चढ़ने के लिए उन्हें सीढ़ी खरीदकर लानी पड़ी।
घरवालों से बात करने उसी बिस्तर पर चढ़े फ़ौक्सी संवाददाता का सिर पंखे से ना टकरा जाए, इसलिए उसे लेटकर इंटरव्यू लेना पड़ा।
फिलहाल, घरवाले बेड पर सोने की जगह बनाने के लिए छत तोड़कर ऊपर वाला कमरा अंदर ले रहे हैं।