हर साल की तरह इस बार भी ईद के मौके पर सलमान भाई जान की मूवी राधे रिलीज हुई, जैसा कि सबको मालूम है कि भाई की मूवी में स्टोरी मिलना उतना ही कठिन है जितना एक अखण्ड सिंगल लड़के को गर्लफ्रैंड मिलना【पाठकों के पुराने ज़ख्म को हरा करने के लिए फाक्सी टीम क्षमाप्रार्थी है】।
ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज हुई राधे मूवी को बहुत अच्छी रेटिंग्स मिल रही है, अब इनमें कितनी सच्चाई है ये एक अलग बहस का मुद्दा है फिर भी देश भर में फैले भाई के फैंस ने हर बार की तरह इस बार भी सल्लू की मूवी सफलतापूर्वक पूरी देखी और सर्वाइव कर गए, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के समाचार अभी तक नही मिले।
कोरोना काल की द्वितीय घातक लहर में ऐसी मूवी देखना कोई छोटी बात नही है,वैज्ञानिकों ने मूवी देखने वालों पर रिसर्च की और पाया कि सभी दर्शकों में मूवी देखने के बाद अपने आप एंटी बॉडी विकसित हुई है जिसे WHO ने भी अपनी सहमति दी है।
WHO ने भारत सरकार से राधे मूवी देखने वालों को सर्टिफिकेट और मास्क लगाने का प्रतिबंध हटाने का भी सुझाव दिया है, WHO ने कहा है कि जिस्का राधे मूवी भी कुछ नही बिगड़ पाई उसका कोरोना क्या उखाड़ लेगा।