देश भर में कोरोना से बचाव हेतु लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और लोग अपने घरों से ही अपना आफिस का काम कर रहे हैं। ऐसे में जोमैटो ने भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की हिदायत दे दी।
बॉस का आदेश मानते हुए जोमैटो कर्मचारी ने घर के सभी बर्तनों से खाना चख चख कर पहले तो जूठा कर दिया और फिर सभी घर वालों को खिलाने लगता। कुछ दिन तो उसका वर्क फ्रॉम होम बखूबी चला।
मगर महज़ 4 दिन बाद युवक के दादा रात को 4 बजे मूत्रर्विसर्जन क्रिया के लिए उठे तो उन्होंने देखा कि पौता रसोई घर में फ्रिज में रखे सारे बर्तनों से खाना चख चख कर जूठा कर रहा है।
दादा ने घरवालों को जगाकर पौते की जो कुटाई की मानो शिवसेना वालों ने बिहारी देख लिया हो। कुछ देर बाद युवक से घरवालों ने ऐसा करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसको कंपनी से वर्क फ्रॉम होम का आदेश मिला हुआ है और उनका काम लोगों को जूठा खाना खिलाना ही होता था।