कोरोना के चलते देश भर में लॉक डाउन चल रहा है। लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं यहां तक कि काम भी अपने घर से ही कर रहे हैं। मान लो आम दुनिया से नाता ही टूट गया हो ऐसे में कई लोग अपने घरों में अकेला व निराश महसूस कर रहे हैं।
ऐसा ही महसूस कर रहा था मुंबई के अंधेरी का एक युवक । युवक अपनी नई नवेली पत्नी के साथ आलीशान फ्लैट में रहता है मगर इनदिनों यह घर इनको अकेलेपन के चलते काटने दौड़ रहा है।
यहां तक कि कामवाली के न आ पाने पर घर का काम भी उनकी पत्नी से नहीं हो पा रहा जो कि एक नए जमाने की कूल फेमिनिस्ट हैं। घर के काम करने को वो अपनी शान के खिलाफ समझती हैं।
ऐसे में युवक ने अपने उन माता पिता को घर वापस लाने का निर्णय किया जिनको कुछ महीने पहले अपनी निजी जीवन मे खलल न पहुंचे इसलिए वृद्धआश्रम छोड़ आया था।
महीनों बाद माता पिता को घर ला कर युवक और उसकी पत्नी की चिंता कम हो गयी। घर के काम बूढ़े मा बाप करने लगे और दोनों दंपति अपना जीवन ठाट से बखूबी जीने लगे हैं। इस हाल में भी बेटे के साथ रह कर मा बाप काफी खुश हैं।