फरवरी का महीना आते ही बसंत के साथ साथ प्रेम का पर्व भी चालू हो जाता है “वैलेंटाइन डे”, सिंगल युवकों को मिंगल होने के लिए ये समय आदर्श माना जाता है।
पाश्चात्य सभ्यता का ये पर्व वैलेंटाइन सनातन धर्म मानने वाले लोगों को रास नही आता और उनका संघटन बजरंग दल भी इसी महीने सक्रिय हो जाता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सनातन धर्म के अगुआ योगी आदित्यनाथ ने वैलेंटाइन डे मनाने वाले इन प्रेमी युगलों पर लगाम कसने की खास तैयारी कर रखी है।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की तर्ज पर ही ” राष्ट्रीय आचरण मिशन ” की घोषणा की है, इसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, उन्हें छोटा हाथी, पिकअप वाहन उपलब्ध कराया गया है जिसमें लाऊड स्पीकर में “बजरंग दल वाला आया पार्क से जोड़े निकाल” बजता रहेगा।
पूरे वैलेंटाइन सप्ताह ये गाड़िया आस पास के रेस्तरां, पार्को के पास चक्कर लगाएगी जिससे प्रेमी युगल सतर्क हो जाएं और किसी भी आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े न जायें।
फाक्सी रिपोर्ट