एजेंसी. UP के देवरिया जिले से एक अनोखी खबर सामने आई है, कल रात यहाँ कुछ बुलडोजरों ने बिना ड्राइवर के ही अवैध कब्जे वाले इलाके में धावा बोल दिया और 18 मकानों को ध्वस्त करके इलाके को ‘समतल’ कर दिया है। माना जा रहा है कि ये चमत्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से हुआ है, जिन्होंने अवैध कब्जे को हटाने का लगातार अभियान चलाया और इसी चक्कर में बुलडोजरों की आदत भी बिगड़ गई।
बुलडोजर के ड्राइवर जब सोकर उठे तो उन्हें इस घटना का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत मीडिया वालों को बुलाया।
बुलडोजर की कार्यप्रणाली पर गहरी समझ रखने वाले हमारे रिपोर्टर दीनबंधु यादव ने बताया कि, “इस इलाके में बहुत दिन से अवैध कब्जे के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया गया था, इससे सारे बुलडोजर बोरियत महसूस कर रहे थे, वो देख रहे थे कि अब काम मिलेगा, तब काम मिलेगा लेकिन प्रशासन ने उन्हें कोई काम नहीं दिया। लगता है कोर्ट का आदेश नहीं आया था।
पूरे एक हफ्ते तक सरकारी आदेश ना मिलने के बाद बुलडोजरों की सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने कल रात, कानून अपने हाथ मे लेते हुए दस एकड़ मे फैले मकानों को गिराकर इलाका ‘समतल’ कर दिया।
अब वो इलाका इतना साफ हो गया है कि थोड़ी बहुत साफ-सफाई के बाद वहाँ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच भी करवाया जा सकता है।” -दीनबंधु ने आगे बताया।
जानकार बताते हैं कि ये सब AI यानि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस नाम के बंदे के कारण हुआ है। हर रोज एक ही काम करने की वजह से मशीनों के भीतर उस काम को बिना मानव के सहायता के अंजाम देने की शक्ति पैदा हो जाती है जिसे AI कहा जाता है। देवरिया के बुलडोजर भी इसी बीमारी से ग्रस्त बताए जाते हैं।
ये बुलडोजर अब इतने ज्यादा विकसित हो चुके हैं कि 10 फ़र्लांग दूर से ही अवैध कब्जे को पहचान लेते हैं और उसी ओर जाने का प्रयास करते हैं। अब उन्हें किसी ड्राइवर की आवश्यकता नहीं पड़ती और ना ही किसी सरकारी फरमान की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में JCB और बुलडोजर वालों को इतना काम मिला है कि आजकल वो पैसा ही पैसा छाप रहे हैं, आये दिन यूपी के किसी ना किसी शहर से अवैध मकानों पर प्रशासन की बुलडोजर चलने की खबरें आती रहती हैं।