कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रैली के दौरान अचानक बारिश बढ़ गई । बारिश तो बढ़ी ही बढ़ी इसके साथ ही बढ़ने लगी सुनने वालों की भीड़ । भीड़ बढ़ते ही राहुल गांधी जी का जोश भी बढ़ता गया । इस बढ़ता बढ़ती पर हमारे फॉक्सी रिपोर्टर ने वहां के लोगों से पूछताछ की । नतीजे अद्भुत , अदम्य , आश्चर्यजनक और चौंकाने वाले थे ।
दरअसल मामला यह है कि भीड़ में किसी ने ऐसे ही मजाक में बोल दिया ” इतनी बारिश है , हम भाषण सुनने के लिए खड़े हैं । कम से कम हमको तो सोना बनाने वाली मशीन का फार्मूला आज इनको बता ही देना चाहिए !!” फिर क्या था ! यह हल्का-फुल्का मजाक समर्थकों के भारी दिमाग में बैठ नहीं पाया और लोग बढ़ते गए ।
लोगों का जोश चरम पर था । कुछ लोग
“हो रही है बारिश चल रही है बूंदाबांदी ,
अबकी बार राहुल गांधी राहुल गांधी ।”
जैसा कुछ नारे लगाने लग गए । बारिश से पहले जब भाषण खत्म होने लगा लेकिन इस बार भी फार्मूला सुने बगैर समर्थक लौटे तो वे कुछ निराश से थे । कोई यह भी कह रहा था लगे रहो कभी ना कभी तो फार्मूला बता ही देंगे ।