बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ जियो और हॉटस्टार के मर्जर से बना JioHotstar अब रोहित शर्मा की इनिंग मुफ्त में दिखायेगा क्योंकि प्लेटफार्म ने नए प्लान के मुताबिक दर्शक चार मिनट तक बिना सब्सक्रिप्शन मुफ्त मैच देख पाएंगे|
दरअसल , पहले जियोसिनेमा पर आईपीएल फ्री में देख सकते थे, मगर अब बस चार मिनट तक ही मैच मुफ्त देख पाएंगे ऐसे में रोहित शर्मा की इनिंग, RCB की इनिंग, जडेजा का स्पेल आदि देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी|
फॉक्सी से बात करते हुए एक कोहली फैन ने कहा “जैसा कोहली का फॉर्म चल रहा है मेरे भी सब्सक्रिप्शन के पैसे बच जायेंगे“|
फ़िलहाल, मुंबई इंडियंस के और जिओ हॉटस्टार के मालिक अम्बानी, मुफ्त का समय घटा कर तीस सेकंड करने का प्लान कर रहे हैं ताकि रोहित फैंस सब्सक्रिप्शन खरीदें|