दोस्तों, फ़िल्म ‘कल्कि’ के लिए एक एक्साइटेड युवक ने जब थिएटर पहुंचकर ‘कल्कि’ की टिकट मांगी तो थिएटर वाले ने कंफ्यूजन में उसे ‘कल की’ टिकट दे दी और उसे फिल्म देखने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना पड़ा।
दरअसल, युवक कल्कि आज की टिकट चाहता था मगर थिएटर वाले ने उसे कल्कि कल की टिकट दे दी, और युवक को कल्कि देखने के लिए कल का इंतज़ार करना पड़ा।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “मैंने कल्कि टिकट माँगी और उसने मुझे कल की टिकट देदी, जबकि उसे आज की टिकट देनी चाहिए थी”।
वहीं थिएटर वाले का कहना था की कल्कि टिकट माँगोगे तो आज की टिकट कैसे दूँ।
फ़िलहाल, युवक कल्कि टिकट आजकी बजाय कल्कि मिलने पर कल का इंतज़ार कर रहा है।