बड़ी खबर आ रही है बैंगलोर से जहां बिहार के एक युवक ने हिंदी कोचिंग क्लासेस खोल ली। जिसमें वह कन्नड़ लोगों को ‘हिंदी बोलने वालों’ को हिंदी में गालियां देना सिखाने लगा और लाखपति बन गया।
दरअसल, युवक 3 साल से कोई स्टार्टअप खोलना चाहता था लेकिन उसे कोई आइडिया नहीं मिल रहा था। ऐसे में उसने देखा कि कन्नड़ लोग, हिंदी imposition का विरोध करने के लिए, हिंदी बोलने वालों को कन्नड़ में गालियां देते हैं। लेकिन हिंदी बोलने वालों को न तो वो गालियां समझ आती हैं और न ही उन्हें कोई फर्क पड़ता है। यह समस्या कन्नड़ लोगों के लिए ट्रैफिक, महंगाई और पानी की कमी से भी बड़ी हो गई थी। ऐसे में युवक ने प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए स्टार्टअप खोल लिया और कन्नड़ लोगों को हिंदी में गालियां देने की कोचिंग देने लगा।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने बताया कि “आज मेरा स्टार्टअप बैंगलोर के सबसे बड़े स्टार्टअप्स में से एक है,और अब हम साउथ इंडिया के दूसरे शहरों में भी expand करने का सोच रहे हैं”।
फिलहाल, युवक ऑनलाइन क्लासेस लॉन्च कर रहा है। ताकि कन्नड़ लोग हिंदी imposition के विरोध में, हिंदी बोलने वालों को इंटरनेट पर भी, हिंदी में ही ट्रोल कर सकें।