बड़ी खबर आ रही है ग्वालियर से जहाँ एक पति गर्मी में ठंडी जगह घुमाने ले जाने के लिए बोलकर अपनी पत्नी को एटीएम ले गया
दरअसल, बढ़ती गर्मी के चलते पत्नी पति से लगातार घर में एसी लगाने की माँग कर रही थी और पति बिजली के ज़्यादा बिल का बहाना बनाकर टाल रहा था और फिर उसने पत्नी से वादा किया कि वो उसे गर्मी में कोई ठंडी जगह घुमाने ले जाएगा।
अपनी पत्नी को सरप्राइज देने का बोलकर युवक उसे एटीएम में ले गया, पहले तो पत्नी को लगा कि पति घूमने जाने के लिए पैसे निकालने आया है मगर जब पति पंद्रह मिनट तक ऐसे ही खड़ा रहा तो पत्नी ने पूछ ही लिया। पति ने बताया कि यही वो ठंडी जगह है जहाँ वो उसे घुमाने लाया है।
पति से नाराज़ पत्नी वहीं रखी चेयर में बैठ कर रोने लगी और कहने लगी अगर ऐसे ही ठंडी जगह घुमाना था तो कम से कम मॉल तो के जाते।
फ़िलहाल पति अपनी पत्नी को एटीएम गार्ड की चेयर में बैठा कर गोल-गोल घुमा रहा है।