दोस्तो, फ्लाइंग बीस्ट उर्फ़ गौरव तनेजा ने करवा चौथ का व्लॉग बनाने के लिए अपना डिवोर्स पोस्टपोन कर दिया है।
दरअसल, इंडिया के सबसे बड़े व्लॉगर रह चुके फ्लाइंग बीस्ट की पॉपुलैरिटी जब गिरने लगी तो उन्होंने इंडिया में फॉलोवर्स बढ़ाने की निंजा टेक्नीक का इस्तेमाल करते हुए धोनी और मोदी दोनों के नाम पर कंटेंट बनाया और यहाँ तक दूसरों बड़े इन्फ्लूएंसर्स के साथ ई-लफड़ा भी किया।
लेकिन इन सब के बावजूद जब उनकी पुरानी पॉपुलैरिटी वापस नहीं आई, तो अपने तलाक़ की खबर लीक करके वो एक बार फिर सुर्खियों में छा गए। लेकिन जब उनके मैनेजर ने बताया कि पिछले करवा चौथ के व्लॉग पर दबा के व्यूज और फॉलोवर्स आए थे, तो 2 साल से लॉ कॉलेज में एडमिशन लेकर डिवोर्स की तैयारी कर रहे फ्लाइंग बीस्ट ने अपना डिवॉर्स थोड़ा और पोस्टपोन करके, एक बार फिर करवा चौथ का व्लॉग बनाने का फ़ैसला लिया।
गौरव तनेजा व्लॉग में सिर्फ़ रितु राठी के साथ ही करवा चौथ मनाएंगे और व्लॉग में जिसके कारण डिवोर्स तक बात पहुँची, उसका क्या हुआ, क्या गौरव उसका व्रत तुड़वाएंगे या नहीं, ये सब नहीं दिखाया जाएगा। क्योंकि गौरव तनेजा के मुताबिक हर बात सोशल मीडिया पर शेयर करने की नहीं होती।