पाकिस्तान में ‘पावरी’ विडीओ करने वाले सभी निकले करोना पॉज़िटिव

इंटरनेट में वायरल हुए पॉश गर्ल वीडियो “ये हमारी कार है ये हम है और ये हमारी पावरी हो रही” से हिंदुस्तान ही नही बल्कि पूरा एशिया प्रभावित हुआ है। आम जनता से लेकर पुलिस महकमा और नेताओं ने भी पावरी हो रही है वीडयो को जमकर शेयर किया।

पाकिस्तान भी इस ट्रेंड से अछूता नही रहा, वहाँ ख़ुदा के कुछ नेक बंदों ने “ये हम है, ये हमारी बकरी है, औ ये हमारी पावरी हो रही है” वीडियो डाले पर कराँची के एक ग्रुप ने जिसमें लगभग 10 लोग थे कराँची के प्रमुख बाजार में घूम घूम कर पावरी विडियो बनाया वो सभी कोरोना पॉजीटिव निकले।

इस घटना से पूरे कराँची में दहशत मच गई, शाम को इमरान खान ने मुल्क से टीवी द्वारा मुखातिब होते हुए बोला सबसे पहले आपको घबराना नही है, घरों में रहकर ही पावरी करें। अमेरिका में पाक राजदूत ने राष्ट्रपति जो बिडेन से इस संदर्भ में शिकायती लहजे में कहा कि ये हिंदुस्तान की नापाक चाल है ये पावरी विडियो वहीं का है जिससे हमारे यहाँ कोरोना फिर से फैल रहा है, बालाकोट की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये उनकी सोसल मीडिया स्ट्राइक है।

इधर इंडिया में कुछ कट्टर मोदी भक्तों ने ऋषि बागरी के नेतृत्व में ट्विटर इंस्टाग्राम में करांची की इस घटना पर मास्टर स्ट्रोक हैशटैग से कई पोस्ट डाले।

फाक्सी रिपोर्ट

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *