कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की कमर तोड़ दी है। चौथी लहर में हाल ये है कि अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स की उपलब्धता कम होती जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि कि दिल्ली में अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। दिल्ली में अभी 5,000 से ज्यादा बेड खाली हैं। हालाँकि ये दावा एक दम ग़लत पाया गया। मगर दावा के ग़लत होते ही अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर यूटर्न ले लिया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हज़ारों बेड ख़ाली हैं चार तो मेरे घर में ख़ाली हैं विश्वास न हो तो घर में आ कर देख लें। जब पत्रकारों की टोली अरविंद केजरीवाल के घर पहुँची तो केजरीवाल खुद सोफ़ा में पड़े थे और उनके घर में वाक़ई चार बेड ख़ाली पड़े थे।
अरविंद केजरीवाल के दावे ने उन तमाम लोगों के मुँह में तमाचा जड़ दिया है जो दिल्ली की हेल्थ व्यवस्था को बुरा कहते हैं। फ़ौक्सी रिपोर्ट।