बीते कई वर्षों से राजस्थान के कोटा शहर से आए दिन इंजीनियरिंग छात्रों की आत्महत्या की दुखद घटनाओं के समाचार प्राप्त होते थे जिससे वँहा के प्रसाशन और शैक्षिक संस्थानों में घोर निराशा और चिंता का माहौल बना रहता था, इस समस्या से निकलने के लिए और छात्रों की जान बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने एक नायाब तरीका ईजाद किया है, सब शेक्षिक संस्थानों ने भी निर्णय का स्वागत किया, इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में राहुल गांधी के लगातार राजनीति और सामाजिक जीवन मे फेल होने की घटनाओं को विस्तारपूर्वक पढ़ाया जाएगा ।
इस घोषणा को सुनते ही सभी अभीवावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सभी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए चैन की सांस ली, पिछले कुछ वर्षों से दुखद घटनाओँ की वजह से लोग अपने बच्चों को कोटा में पढ़ने के लिए भेजने से कतराने लगते थे वंही अब एडमिशन के लिए लंबी कतार देखने को मिल रही है, यही नही सूने पड़े होस्टल, चाय की दुकानें, पनवाड़ी और पेइंग गेस्ट अब ग्राहकों से लबालब भरे मिल रहे हैं ।
इस खबर की लोकप्रियता और असर को देखते हुए कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की उपलब्धि करार दिया है और इस मुद्दे को आने वाले चुनाव में इसे भुनाने में जुट गई है, यही नहीं राहुल गांधी खुद को छात्रों की जान बचाने वाला मसीहा बताते फिर रहे हैं और दुबारा फेल होने की तैयारी में जुट गए हैं ।